बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा जिला अंतर्गत सिणधरी पुलिस द्वारा अवैध बजरी खनन परिवहन प्रकरण में वांछित चार मुलजिम गेना, धोला, गोरधन एवं चिमा को गिरफ्तार किया गया है। बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुन्दन कंवरिया द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष पुलिस अभियान के तहत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी एवं सिवाना वृताधिकारी श्रीमती नीरज शर्मा के निकटतम सुपरविजन में सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण मय पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी का खनन परिवहन करने के प्रकरण में वांछित 04 अभियुक्त गोरधनराम, गेनाराम, धोलाराम व चिम्माराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 02.12.2024 की शाम पुलिस थाना सिणधरी पर मिली सूचना अनुसार पुलिस टीम को सरहद सिणधरी में बाईपास रोड़ के पास लूणी नदी के अन्दर एक लोडर व अवैध बजरी से भरा एक डंपर सहित 4 खाली डंम्पर पाये गये। उक्त डंपर व लोडर की तलाशी लेने पर उनके पास लूणी नदी से बजरी खनन परिवहन करने बाबत् रवाना / परमिट नहीं होने से उक्त लोडर व एक बजरी से भरा डम्पर व 04 खाली डम्परों को पुलिस द्वारा जब्त कर प्रकरण संख्या 223/2024 धारा 303(2), 61(2) (ए) बीएनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट पुलिस थाना सिणधरी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण उपरोक्त में फरार व वांछित आरोपियान की दस्तयाबी बाबत् पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के संभावित ठिकानों पर जगह - बजगह दबीशें दी गई। इसी क्रम में दिनांक 08.12.2024 को गोरधनराम, गेनाराम, धोलाराम व चिम्माराम को पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब कर पूछताछ के बाद जूर्म स्वीकार करने पर मुलजिमानो को नियमानुसार गिरफ्तार किया कर प्रकरण में गहनतापूर्वक पुलिस अनुसंधान जारी है।
0 Comments