पूरा समाचार कमेंट सैक्शन में थोड़ी देर में उपलब्ध होगा। #ABDNewsWebTV #कांग्रेस #SmritiIrani #BJP4IND #jairamthakurbjp #CMSukhvinderSinghSukhu #kullumanali #kullumanaliheavenonearth #Modi #cmohimachal #cmohimachal #मुकेशअग्निहोत्री #KULLU_NAFSIN_ZAIKATUL_MAUT #kullu #jairamthakur #CMSukhu #AmitShah #kullumanalidiaries #jairamthakurhimachal #cmohimachalcmofhimachapradesh #jairamthakurgovt #jairamthakurfans #cmohimachalprades #cmohimahal #ABDNews #jairamthakurji #AkhandBharatDarpan #DepytyCMMukeshAgnihitri #MLAAaniLokenderKumar #ExMLAKishoriLalSagar

 


डी.पी. रावत।

कुल्लू,3 दिसम्बर।

कुल्लू कॉनवेंट स्कूल नामी कोचिंग आकाश इंस्टीच्यूट के साथ मिलकर उच्च गुणवत्ता की कोचिंग कुल्लू में उपलब्ध करवाएगा। इसको लेकर इकरारनामा हो गया है और जल्द ही बडे़ शहरों की तर्ज पर विद्यार्थी अब कुल्लू में ही कोचिंग सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। खासकर एन.ई.ई.टी. और जे.ई.ई. की कोचिंग सुविधा के लिए अब चण्डीगढ़ और दूसरे बडे़ शहरों में नहीं जाना पडे़गा। विद्यार्थी अपनी स्कूली परीक्षाओं की तैयारी के साथ साथ एन.ई.ई.टी. और जे.ई.ई. की तैयारी भी कर सकेंगे और बच्चों को घर द्वार पर ही यह सुविधा मिल सकेगी। खासबात यह होगी कि आकाश इंस्टीच्यूट चण्डीगढ़ से कुल्लू के इस संस्थान की मानिटरिंग करता रहेगा जबकि टेस्ट सीरिज भी दिल्ली और चण्डीगढ़ की ही फलो की जाएगी जिसके चलते चण्डीगढ़ और दिल्ली के स्तर की कोचिंग कुल्लू में ही उपलब्ध होगी। यह निर्णय कुल्लू में शिक्षा के प्रति युवाओं रूझान को देखते हुए लिया गया है ताकि यहां शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिर्वन लाए जा सके। 


ऐसे में कुल्लू कॉनवेंट स्कूल और आकाश इंस्टीच्यूट के बीच हुई यह कालोब्रेशन शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर सावित होगी। 

गौरतलब है कि कुल्लू कॉनवेंट स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता पर फोक्स करता आया है और अकादमी में बेहतरीन परिणाम रहने के बाद इस क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता की कोचिंग उपलब्ध करवाने को लेकर यह कॉलोब्रेशन किया गया है। ताकि विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकों की चिंता भी दूर हो। 

इस दौरान आकाश इंस्टीच्यूट के ब्रांच मैनेजर आकाश और अशोक भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu