डी०पी० रावत।
आनी,23 दिसम्बर।
सूरज मोहिनी नेगी कार्यवाहक अतिरिक्त ज़िला न्यायवादी (Aditional District Attorney) आनी ने कोर्ट में पीएम श्री स्कूल आनी के पांच शिक्षकों द्वारा एक छात्र भूपेन्द्र हुड्डा की सामूहिक निर्मम पिटाई बहु चर्चित मामले में आज पीड़ित छात्र का पक्ष रखा। उन्होंने ABD न्यूज़ चैनल को दिए लिखित बयान में कहा कि अभी यह मामला मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी की आनी अदालत में सर्विस स्टेज में विचाराधीन है।
0 Comments