बर्फ के ऊपर से फिसली एचआरटीसी की बस, टला बड़ा हादसा।

 


हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। शिमला जिले के ऊंचाई वाले स्थानों में भी बर्फबारी शुरू हो गई है।बर्फबारी से कई सड़के अवरुद्ध हो गई है और कई सड़कों पर फिसलन की समस्या बनी हुई है।शिमला जिले के नारकंडा में बर्फ के ऊपर से एचआरटीसी की बस फिसली है और हाईवे किनारे खड़ी एक पिकअप से जा टकराई है और खाई में गिरने से बच गई।


गनीमत रही कि बस सड़क में  खड़ी पिकअप से टकराने के बाद रुक गई । ऐसे में बड़ा हादसा टल गया। उधर, बर्फबारी के चलते कुफरी से आगे नारकंडा हाईवे बंद हो गया है।अहम बात है कि ऊपरी शिमला के कई इलाके बर्फबारी के चलते प्रदेश से कट गए हैं।


जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली और फिर मनाली की अटल टनल, शिमला के कुफरी सहित अन्य इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu