उप तहसील कार्यालय का उद्घाटन होने से पहले चोरों ने कार्यालय के सामान पर हाथ किया साफ।

 


हमीरपुर जिले के जाहू उपतहसील खुलने से पहले ही चोरों ने कार्यालय के सामान पर हाथ साफ कर दिया। । चोरों ने लगभग अढ़ाई लाख रुपए का सामान चुरा लिया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर 2 कंप्यूटर और 2 प्रिंटर ले गए हैं।


बता दें कि आज जाहू उपतहसील कार्यालय का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक सुरेश कुमार ने किया । इस उपतहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार की तैनाती कर दी गई है। इस कार्यालय के लिए जरूरी मूलभूत ढांचा मुहैया हो चुका है। कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों को स्थापित कर दिया था। सूत्रों से पता चला है कि 2 कम्प्यूटरों को इंस्टॉल कर दिया था व तीसरे कंप्यूटर को कार्यालय में अभी रखा ही था। गत रात्रि चोरों ने उपतहसील कार्यालय का उद्घाटन करने से पहले ही लगभग अढ़ाई लाख की कीमत के इलैक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर लिए।

गनीमत रही कि 1 कंप्यूटर सुरक्षित बच गया। उपतहसील कार्यालय के बल्ब तक को नहीं छोड़ा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच करने के लिए 3 टीमों का गठन कर दिया गया है। शीघ्र ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu