जमीनी विवाद में चलते व्यक्ति ने की पिता-पुत्र को मारी गोली ,मौत।

 


जिला ऊना के थाना हरोली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति  ने ग्राम पंचायत प्रधान के पति और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान संजीव कुमार (51) और उनके बेटे रविंद्र कुमार (26) के रूप में हुई है। दोनों भदसाली गांव के रहने वाले थे। आरोपी दीपक कुमार, जो पेशे से वकील है और जिसके पिता एक सेवानिवृत्त तहसीलदार हैं, लोअर भदसाली का रहने वाला है।

जमीनी विवाद बड़ा हत्याकांड का कारण

बताया जा रहा है दोनों पक्षों में करीब एक साल से जमीनी विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह भी मृतक बाप बेटे और वकील के परिवार के मध्य कथित रूप से झगड़ा हुआ था उसी का बदला लेने के लिए आरोपित ने इन दोनों की गाड़ी का पीछा किया और गाड़ी को घेरकर इनसे आगे गाड़ी लगा दी।बेटे को सीने में बाप को पीठ पर मारी गोली आरोपित ने बाप बेटे की गाड़ी को ओवरटेक करके अपनी राइफल निकाली और बेटे पर फायर कर दिया। जब बेटा मौके पर गिर गया उसे देखकर बाप वहां से भागने लगा तो आरोपित ने उसकी पीठ पर वार कर दिया। बाप भी मौके पर गिर गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस के आलाधिकारी मौके पर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे गांव की घेराबन्दी कर दी। फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। एसपी ऊना, राकेश सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्या के साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu