आनी पुलिस ने 31 वर्षीय युवक को 212 ग्राम अफ़ीम के साथ किया गिरफ़्तार।


 पुलिस थाना आनी की टीम ने गश्त/ यातायात चैकिंग के दौरान सोमवार को आनी के कंडुगाड़- कंडा सड़क पर ओली धार कैंची नामक स्थान एक युवक से 212 ग्राम अफ़ीम बरामद की। युवक का पहचान राम सिंह (31 वर्ष) पुत्र कुमत राम निवासी गाँव कमेडा तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप की गई है । इस संदर्भ में उपरोक्त आरोपी राम सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना आनी में धारा 18 मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu