जाहू उपतहसील से कंप्यूटर और प्रिंटर चुराने वाले 2 युवक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला।

 


हमीरपुर जिला के भोरंज थाना के अंतर्गत आने  वाली पुलिस चौकी जाहू के क्षेत्र में बीते हफ्ते हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक जाहू क्षेत्र से ही संबंध रखते हैं।आरोपी युवकों की पहचान आफताब खान पुत्र साजिद मोहम्मद निवासी गांव हौड़, डाकघर जाहू व जिला हमीरपुर  और ऋषभ कुमार पुत्र प्यार चंद निवासी गांव जाहू, तहसील भोरंज व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे उनके घर से गिरफ्तार किया। 


पुलिस ने चोरी किए गए कम्प्यूटरों को भी आफताब खान के घर से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना और सीडीआर के आधार पर उनकी गिरफ्तारी करने में कामयाबी मिली है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।


बता दें कि कुछ दिन पहले जाहू में उपतहसील कार्यालय के लिए आए कम्प्यूटरों को इन युवकों ने चुरा लिया था। इसके उपरांत पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। मामले की पुष्टि एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें आज दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu