शिक्षा क्षेत्र में इस वित्त वर्ष में खर्च किए जा रहे 9560 करोड़ रुपए: संजय अवस्थी

 


अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय स्तर से लेकर महाविद्यालय स्तर तक योजनबद्ध कार्य कर रही है ताकि युवा भविष्य में न केवल बेहतर रोज़गार प्राप्त कर सके अपितु अन्य को भी रोज़गार देने में सक्षम बन सके। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनोह खरड़हट्टी में राजकीय उच्च विद्यालय खरड़हट्टी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

संजय अवस्थी ने कहा कि वर्तमान में छात्र ऑनलाईन ही काफी जानकारी प्राप्त कर सकते है। प्रदेश सरकार विद्यालय स्तर पर अधोसंरचना में बदलाव कर रही है और विद्यालयों को सूचना प्रौद्योगिकी की दिशा में बेहतर बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऑनलाईन युग के अनुरूप छात्रों को शिक्षा प्रदान करवाना प्रदेश सरकार का उद्देश्य है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश में 850 शिक्षण संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से आदर्श संस्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें 500 प्राथमिक विद्यालय, 100 उच्च विद्यालय, 200 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा 50 राजकीय महाविद्यालय शािमल हैं। इन संस्थानों में स्मार्ट कक्षाएं तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित मापदंडों के आधार पर इन संस्थानों का नियमित मूल्यांकन भी करवाया जाएगा ताकि छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र पर 9560 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्रों के आत्मविश्वास को सम्बल प्रदान करने के लिए पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से प्रदेश के सभी बच्चों को विशेषकर ग्रामीण परिवेश के बच्चों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय खरड़हट्टी भवन के निर्माण के लिए प्रारूप के अनुसार धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्यालय के अतिरिक्त कमरों के प्रारम्भिक निर्माण कार्य के लिए 03 लाख रुपए तथा डंगे के निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।उन्होंने आयोजन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।विधायक ने इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।

उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu