खंभे से टकराई HRTC बस, टला बड़ा हादसा।


 हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चौहार घाटी के सुधार से पधर-मंडी जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस आज सुबह बड़े हादसे  का शिकार होने से बच गई।  बस मे लगभग 35 यात्री सवार थे।  सुधार से करीब पांच किलोमीटर आगे बस अचानक अनियंत्रित होकर लोहे के खंभे से टकरा गई।बस के चालक ने तुरंत बस पर अपना  नियंत्रण बनाया। 


बस मंडी की ओर जा रही थी और हादसे से पहले मात्र पांच किलोमीटर की दूरी तय कर पाई थी। अगर बस खम्भे से न टकराई होती तो बस  300 फीट गहरी खाई मे जा गिरती ।बस में सवार  स्कूली बच्चों सहित सभी यात्री  सुरक्षित हैं।

 पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। प्रारंभिक जांच में हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu