प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कुल्लू के अध्यक्ष इंद्र ठाकुर के कर कमलों द्वारा पहली शिक्षक मां कार्यशाला का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ।दो दिवसीय प्री प्राइमरी पहली शिक्षक मां की कार्यशाला खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी खंड कुल्लू 2 के मीटिंग हॉल में आयोजित की गई।दो दिवसीय कार्यशाला के मुख्यातिथि प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कुल्लू के अध्यक्ष इंद्र ठाकुर ने कहा कि प्री प्राइमरी के बच्चों की शिक्षा व विकास में अध्यापक के साथ साथ माता पिता का भी अहम योगदान रहता है ।
ठाकुर ने कहा कि आरंभिक वर्षों में बच्चों की अधिकांश शिक्षा घर पर होती है।इंद्र ठाकुर ने कहा कि यही कारण है कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व प्राथमिक शिक्षण में माताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए "पहली शिक्षक मां"कार्यक्रम की शुरुआत की है।इस उपलक्ष पर प्री प्राइमरी जिला कुल्लू की कॉर्डिनेटर कविता गुलेरिया ने अपने संबोधन में कहा कि इस पहल का उद्देश्य प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में चल रही प्री प्राइमरी कक्षाओं में नामांकित सभी बच्चों की माताओं तक पहुंचाना एवं उन्हें घर पर बच्चों के साथ विकासात्मक गतिविधियां करवाने में सक्षम बनाना है।पहले शिक्षक मां की इस दो दिवसीय कार्यशाला में जिला कुल्लू के खंड कुल्लू 2 की 25 माताओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।इस अवसर पर स्रोत व्यक्ति मीनाक्षी गोस्वामी,हितेंद्र साहसी,इशिका प्रथम उपस्थित रहे।
0 Comments