आनी में भालू का हमला।

आनी उपमंडल के तहत बखानाओ पंचायत के शमेशा में बुधवार सुबह एक महिला पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का आनी  अस्पताल  में इलाज चल रहा है। 
जानकारी के अनुसार जय देवी (55 वर्ष) पत्नी झाबे राम गांव शमेशा आज सुबह जब पांच बजे उठकर जब  शौचालय की ओर जा रही थी तो उन पर अचानक भालू ने हमला कर दिया।  महिला ने भालू से जैसे तैसे अपना बचाव तो कर लिया लेकिन इससे उनके  सिर, बाजू और पीठ पर गहरी चोटें आई है।
वहीं चीखोपुकार सुनने के बाद परिजन पहुंचे और महिला को ज़ख़्मी हालत  में आनी अस्पताल पहुंचाया , जहाँ अब उनका उपचार चल रहा है। ग्रामीणों इस घटना के बाद खौफ में है और उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा स्थापित करने की मांग उठाई है ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके । 

 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu