अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* 05 किलो गांजा संग नाबालिग व बालिग नशा तश्कर पकड़े, कार व स्कूटी ज़ब्त।
* हरिद्वार कोतवाली रानीपुर पुलिस व ANTF की संयुक्त टीम को मिली सफलता।
स्कूटी छोड़ मौके से भागे तश्कर की तलाश जारी, लोकल में किया जाना था सप्लाई।
नाम पता आरोपित :-
1. मोहसिन पुत्र शौकीन निवासी ग्राम मच्छरहेडी थाना नकुड जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 27 वर्ष।
2. बाल अपचारी किशोर।
0 Comments