अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/पौड़ी : नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में जुट चुकी है
पौड़ी पुलिस, तत्परता व कर्तव्यनिष्ठ होकर किया जा रहा ड्यूटियों का निर्वहन।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों और सम्बन्धित थाना चौकी प्रभारियों को होने वाले नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चुनाव को सकुशल सम्पादित करने हेतु निर्देश दिया गया है।
आज से नगर निकाय के चुनाव हेतु नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा अपनी अलग अलग टीमों के साथ अपने अपने क्षेत्र में होने वाले नामांकन प्रक्रिया में मौजूद रहकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है।
नामांकन प्रक्रिया को नियमानुसार चलाने के लिए नामांकन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात कर सतर्क व मुस्तैद रहकर ड्यूटी दी जा रही है। साथ ही नामांकन केन्द्रों पर आने जाने वालों पर निगरानी रखने के साथ कड़ी जांच की जा रही है व नामांकन स्थलों की ओर आने-जाने वाले वाहनों की सघन रूप से चेकिंग की जा रही है।
सभी लोगों से शांति पूर्वक नामांकन करने की अपील करने के साथ-साथ पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए कहा जा रहा है।
0 Comments