अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/ हरिद्वार :
* मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे के काले कारोबार का किया भंडाफोड़।
* एसएसपी के नेतृत्व में नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस का प्रहार जारी।
* पथरी पुलिस व ANTF की संयुक्त कार्यवाही पर स्थानीय जनता ने जताई खुशी।
* 3300 नशे की गोलियों व 66 नशीले इंजेक्शन बरामद।
ड्रग्स फ्री देवभूमि को सफल बनाने हेतु नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी ऑफिसर्स को नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में थाना पथरी व ANTF की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम धनपुरा में मेडिकल स्टोर पर नशे का सामान बिकने की सूचना पर छापेमारी करते हुए मौके से मेडिकल स्टोर के संचालक सहवान को 3000 से अधिक नशीली गोलियों (Lorazepam) व 66 नशे के इंजेक्शन (TRAMADOL) BP के साथ दबोचा गया।
नाम पता मेडिकल स्टोर संचालक :-
* सहवान पुत्र दिलशाद निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार।
0 Comments