अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* आनंदमय सेवा सदन म्युनिसिपल इंटर कॉलेज पहुंची ANTF टीम।
* छात्रों को नशे से समाज को हो रहे नुकसान के बारे में चेताया।
* विद्यार्थियों को नशा न करने की दिलाई शपथ।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल निर्देशन में हरिद्वार पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर युवा पीढ़ी के भविष्य को बचाने में जुटी हुई है।
इसी क्रम में ANTF टीम द्वारा आनंदमय सेवा सदन म्युनिसिपल इंटर कॉलेज पहुंचकर छात्र-छात्राओं को नशे के प्रकार और उसके घातक दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही प्रधानाचार्य को स्कूल में नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कैंपेन चला कर बच्चों को समय समय पर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही ANTF टीम द्वारा बच्चों से उनके परिवार में नशा करने वालों की जानकारी ली गई। जिनकी जल्द काउंसलिंग कराई जाएगी।
0 Comments