बालोतरा पुलिस ने चलाया "आपरेशन अनामिका" अभियान कुल 177 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही, 22 वाहनों को किया सीज

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा जिला पुलिस ने चलाया "आपरेशन अनामिका" अभियान, कुल 21 पुलिस टीमों ने 123 बिना नंबरी व 54 काली फिल्म लगे वाहनों के विरूद्ध  कार्यवाही कर कुल 177 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर 22 वाहनों को पुलिस द्वारा डिटेन/सीज किया गया है। 
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के अनुसार विकास कुमार महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, द्वारा जारी निर्देशानुसार कल दिनांक 21 जनवरी को 'ऑपरेशन अनामिका के तहत जिले में गठित कुल 21 पुलिस टीमों ने बिना नंबरी वाहनों व काले शीशे लगे वाहनों के विरूद्ध की कार्यवाही के दौरान अभियान में 123 बिना नंबरी वाहनों व 54 काली फिल्म लगे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर कुल 22 वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट में डिटेन/सीज कर कुल 177 वाहनों के विरूद्ध पुलिस कार्यवाही की गई। जिला पुलिस द्वारा आपरेशन अनामिका अभियान के तहत बिना नंबरी वाहनों व काले शीशे लगे वाहनों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सघन चैकिंग चलाकर मौके पर ही वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्मों को हटवाया गया।
आपरेशन अनामिका अभियान के दौरान बालोतरा पुलिस ने आमजन से की अपील :- अपने वाहनों पर रजिस्ट्रेशन नम्बर आवश्यक रूप से लगावें तथा चार पहिया वाहन बिना नम्बर/काले शीशे लगे वाहन का संचालन नहीं करें। ऐसा वाहन पाया जाने पर पुलिस कंट्रोल रूम अथवा नजदिकी पुलिस थाना को सूचित करें, वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu