कल दिन रविवार को संध्या के समय उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ के डीएम संजीव रंजन के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह के दौरान वहां पर आए हुए सभी अधिकारी अतिथियों, व्यापारियों एवं पत्रकारों ने संजीव रंजन को पुष्प मालाए पहनाई। इसके पश्चात पूरा डाक बंगला तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस पल पर डीएम भावुक होते हुए उन्होंने सभी का अभिवादन स्वीकार किया एवं प्रतापगढ़ की जनता,अधिकारियों एवं पत्रकारों का सहयोग देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसडीम त्रिभुवन शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी दिव्या मिश्रा एवं एसपी डॉक्टर अनिल और अन्य सरकारी कर्मचारी वर्ग मौजूद रहा।
संजीव रंजन ने अपने वक्तव्य में जाते-जाते कहा कि वे प्रतापगढ़ को हमेशा याद रखेंगे।क्योंकि यहां के लोगों ने उन्हें बहुत प्रेम दिया और वे सदैव आभारी रहेंगे।
0 Comments