निज़ी संवाददाता बंजार(कुल्लू),23 जनवरी।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के इनर सराज क्षेत्र के अधीन वन मण्डल सराज द्वारा वन मित्र भर्ती का अन्तिम परिणाम जारी कर दिया गया है। कुल्लू ज़िला की बंजार तहसील की फाटी शर्ची के बांदल गांव के निवासी हैम राज व आशा देवी की बेटी
प्रियांशी वन बीट बांदल से वन मित्र चुनी गई है। जबकि प्रिया शर्मा और चमेली शर्मा भी प्रतीक्षा सूची में हैं।
इनके पिता पेशे से लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्कर के पद पर कार्यरत हैं;जबकि इनकी माता एक कुशल गृहणी है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने सभी अध्यापकों और माता पिता को दिया है।
जितेंद्र वन बीट कलवारी से चुना गया है। योगेंद्र ठाकुर, मनीषा देवी और छविंद्र प्रतीक्षा सूची में हैं। वन बीट पलाहच ने रोशन ठाकुर को चुना। वन बीट देऊठा में जवना देवी, वन बीट चनौन में जोगिंद्र सिंह, वन बीट पनिहार में रीना ठाकुर और वन बीट कोटला में गुलाब सिंह चुने गए हैं।
0 Comments