महेंद्र पालसरा, संवाददाता।
सैंज(कुल्लू),6 जनवरी।
सैंज6-10 जनवरी तक ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी द्वारा भरतपुर (राजस्थान.)पक्षी अभयारण्य व भारतीय वन्य जीव प्रशिक्षण संस्थान देहरादून नेशनल पार्क का प्रबंधन के तौर तरीके सिखने के उद्देश्य से सैंज ,जीवा नाला व तिर्थन वन्य जीव वन परिक्षेत्र से 27 सदस्यों की टिम को रवाना कर दिया है । वन मंडलाधिकारी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी श्री संचिन शर्मा (भा.व.से.)ने कहा कि 5 दिवसीय एक्सपोज़र टूर में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर का भ्रमण करवाया जायेगा । जिसका उद्देश्य केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के जैवविविधता , पशु ,पक्षी व पार्क के बारे जाने । इसके उपरांत भरतपुर से वाइल्ड लाइफ प्रशिक्षण संस्थान देहरादून का भ्रमण भी करवाया जायेगा ।
इस एक्सपोजर टूर के दौरान संयोजक ज्ञान चंद डिप्टी रेंजर सेंज रेंज , उषा वरिष्ठ वन रक्षक जीवा नाला रैंज , विजेंद्र वन रक्षक जीवा नाला , पवन वन रक्षक तिर्थन रेंज पांच दिवसीय एक्सपोज़र टूर में उपस्थित रहेंगे ।
0 Comments