महेंद्र पालसरा, संवाददाता।
सैंज कुल्लू, 8 जनवरी।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के सैंज तहसील की कोठी शैंशर के तहत ग्राम पंचायत गडा पार क्षेत्र के मैल गांव में सरकारी विकास के बड़े बड़े दावे फेल होते प्रतीत होते हैं।
आज़ादी के 77 साल बाद भी मैल गांव के ग्रामीण मरीजों को कुर्सी पर बैठाकर 6 किलोमीटर पैदल अस्पताल पहुंचाने के लिए मजबूर हैं।
इसी गांव के 100 वर्षीय खूबराम बीमार होने के कारण 6 कि० मि० पैदल निहारनी चैयर पर उठा कर लाया गया और उनका कहना है कि हमारे गांव के लिए सड़क सुविधा नहीं है। उन्होंने सरकार व संबंधित विभाग से मांग की है कि इस क्षेत्र को जल्द से सड़क सुविधा से जोड़ा जाए। ग्रामीणों को तुरन्त कुछ राहत प्रदान करने के उद्देश्य से रोप वे लगाने का प्रावधान किया जाए। वहीं पंचायत प्रधान यमुना देवी ने कहा है कि ग्राम सभा का प्रस्ताव हमने सरकार को भेजा है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही सरकार इस दिशा में उचित कार्यवाही करेगी।
0 Comments