दिवसीय केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर की अनुभव यात्रा के दुसरे दिन ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में पक्षी अभयारण्य का भ्रमण किया।

 महेंद्र पालसरा संवाददाता।

7 जनवरी,सैंज कुल्लू।

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी के सौजन्य से 5 दिवसीय केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर की अनुभव यात्रा के दुसरे दिन पक्षी अभयारण्य का भ्रमण किया । जिसमें भ्रमण यात्रा दल के सदस्यों ने विश्व धरोहर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में हजारों किलोमीटर का सफर तय कर आये प्रवासी पक्षियों की पहचान करना सिखा । साथ ही केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के जीव‌ जंतु , वनस्पतियों व जैवविविधता की जानकारी साझा किया । साथ ही भारतीय एतिहासिक विश्व विरासत फतेहपुर सीकरी का भ्रमण भी किया । जिसमें भारतीय एतिहासिक काल में वास्तु कला व चित्रकला की विरासत धरोहर फतेहपुर सीकरी का एक्सपोज़र किया। 


इस स दौरान अंनुरंजन राय प्रोजेक्ट इंस्ट्रक्टर केटेगिरी भारतीय वन्य जीव प्रशिक्षण संस्थान देहरादून द्वारा संपुर्ण दल को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व धरोहर जो प्रकृति और संस्कृति का प्रतीक है जो हमें विरासत में मिली है । जिसका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है ताकि अगली पीढ़ी के लिए संजोए रख सके।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu