जिज्ञासा फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण,नशा मुक्त समाज, रक्तदान तथा आपातकालीन परिस्थितियों में अग्रिम भूमिका निभाने के लिए एसडीएम निरमण्ड द्वारा सम्मानित।

 


डी०पी० रावत।

निरमण्ड,26 जनवरी।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के उप मण्डल निरमण्ड और आनी में कार्यरत गैर सरकारी,गैर लाभकारी,सामाजिक कल्याणकारी, सेवार्थ समर्पित जिज्ञासा फाउंडेशन (NGO) को 

पर्यावरण संरक्षण,नशा मुक्त समाज, रक्तदान तथा आपातकालीन परिस्थितियों में अग्रिम भूमिका निभाने के लिए एसडीएम निरमण्ड द्वारा गण तंत्र दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

मानव समाज को चैरिटी की आवश्यकता नहीं अपितु संस्कार युक्त वातावरण प्रदान कर सबको स्वावलंबी बनाने की है। पीएम श्री राजकीय (मॉडल/बॉयज़)वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में कार्यरत अंग्रेज़ी विषय के प्राध्यापक,कवि,लेखक श्यामा नन्द के अनुसार: जिज्ञासा फाउंडेशन नित्थर के सुधी प्रयासों से ऐसा ही आभास होता है। उप मण्डल निरमण्ड के अंतर्गत नित्थर क्षेत्र में समारोपित और पल्लवित हो रही यह संस्था पर्यावरण संरक्षण,नशा मुक्त समाज, रक्तदान तथा आपातकालीन परिस्थितियों में अग्रिम भूमिका में रहकर अपना दायित्व निर्वहन कर रही है। 

युवा पीढ़ी को सम्यक परामर्श और मार्गदर्शन मिले इस दृष्टि से भी संस्था सराहनीय भूमिका में है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu