डी० पी० रावत।
निरमण्ड,7 जनवरी।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र के निरमण्ड कस्बे में स्थित अम्बिका माता मन्दिर निरमंड के करदार (प्रबंधक) पुष्पेंद्र शर्मा ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि निरमण्ड में भूंडा यज्ञ आयोजन को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार कर रहे हैं। उनका कहना था कि निरमंड में भूंडा यज्ञ को लेकर कमेटी की कोई बैठक नहीं हुई है और किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई है। बूढ़ी दिवाली के दिन निरमंड में कोट देवता ने भूंडा यज्ञ करवाने का अनुरोध किया था,परन्तु माता अम्बिका के आदेश के बिना इसका आयोजन संभव नहीं है। निरमण्ड की देव संस्कृति अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक है, इसलिए माता अंबिका की आज्ञा के बिना कोई काम नहीं किया जाता। उन्हें लोगों से झूठ बोलने से बचने की अपील की है।
Disclaimer:
This is a viral post. Neither ABD News Web TV nor its editor does not claim the authenticity of the news post/news source.
0 Comments