सोलन जिला के उपमंडल अर्की के अंतर्गत स्थित सरयांज पंचायत के एक गांव में प्लॉट कटिंग के कार्य के दौरान एक जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर पहाड़ी से गिर गई। इस दुर्घटना में मशीन के ऑपरेटर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑपरेटर शहजाद और संजय कुमार दो अलग-अलग जेसीबी मशीनों से प्लॉट कटिंग का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान, संजय कुमार की जेसीबी जब पीछे की ओर जा रही थी, तब वह अनियंत्रित होकर गहरी ढलान में पलट गई।
दुर्घटना के समय संजय कुमार ने अपनी जान बचाने के लिए मशीन से कूदने का प्रयास किया, लेकिन दुर्भाग्यवश जेसीबी उसके ऊपर से गुजर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
0 Comments