डी० पी० रावत।
निरमण्ड/कुल्लू,28 जनवरी।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला मुख्यालय में स्थित ज़िला परिषद् सभागार में ज़िला परिषद् कुल्लू की तिमाही बैठक अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी (ADM) अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई।जिसमें विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के मुद्दे गूंजे। उन्होंने बताया कि गत बरसात में निरमण्ड क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों समेज,केदस और बागीपुल में हुई भरपाई के मद्देनजर जल्द तटीकरण किया जाएगा। ज़िला परिषद् सदस्य पूर्ण चन्द ठाकुर ने कहा कि दस वर्षों से नहीं मिला रामपुर जल विद्युत परियोजना (412 मेगावॉट) के विस्थापितों को मुआवजा आज तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने आगे कहा है कि इस माह के अन्त तक लुहरी और रामपुर जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा और समेज,केदस और बागीपुल में तटीकरण के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार कर धन राशि के प्रावधान के लिए सरकार को भेजा है।
इसके अलावा उन्होंने मीडिया कर्मियों से वार्तालाप में कहा है कि ज़िला कुल्लू विशेषत: निरमण्ड क्षेत्र में प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण दो के तहत निर्मित विभिन्न मुद्दों सड़कों के ठेकेदार कोई भी रख रखाव कार्य नहीं कर रहे हैं। ज़िला परिषद् अध्यक्ष पंकज परमार ने बताया कि इस बैठक में ₹12 करोड़ का बजट अगले साल के लिए पारित कर दिया है।
0 Comments