ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने तिरंगा फहराया
राज्य सरकार ज़िला चंबा के समग्र विकास को सुनिश्चित कर रही है - प्रो. चंद्र कुमार
चंबा के ऐतिहासिक चौगान में 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज ज़िला स्तरीय समारोह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का उद्घाटन किया और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट को सलामी दी।
प्रो. चंद्र कुमार ने अपने संबोधन में ज़िलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की स्वतंत्रता और गणतंत्र की स्थापना में महान स्वतंत्रता सेनानियों के अमूल्य योगदान, निस्वार्थ बलिदान और त्याग को स्मरण किया।
उन्होंने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के साथ-साथ जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, गैर सरकारी संस्थाओं, मार्च पास्ट करने वाली टुकड़ियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों तथा कलाकारों की सराहना की।
0 Comments