आनी क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद 15 वर्षीय नाबालिग हुई गर्भवती, आरोपी सहित परिवार पर FIR

 


जिला कुल्लू में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी के साथ ही उसके परिवार के सदस्यों पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता के परिजनों की तरफ से आनी पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। लेकिन मामला शिमला जिला के रोहड़ू से जुड़ा होने के कारण रोहड़ू थाने में जीरो एफआईआर (FIR) दर्ज कर केस को रोहड़ू पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है। 


आरोपी की पहचान मनोज कुमार निवासी जुब्बल जिला शिमला के रूप में हुई है। मामला उजागर होने के बाद आरोपी फरार हो गया है जिनकी तलाश जारी है। आरोप है कि मनोज कुमार ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर कई दिनों तक अपने पास रखा और दुष्कर्म किया। इससे पीड़िता गर्भवती हो गई। 

पीड़िता की मां द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक़ आरोपी ने पीड़िता के साथ जून 2024 में शारीरिक संबंध बनाये और वह सात माह की गर्भवती है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने अपनी मां व बहन की मदद से इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है। पीड़िता की मां का आरोप है कि आरोप परिवार ने इसका खुलासा करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की मां ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

 पुलिस के मुताबिक शिकायत के आधार पर रोहड़ू पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(1), 351(2) 3(5) और पोक्सो एक्ट (Pocso Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu