हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के आनी मे एस०डी०एम० सभागार में एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने आज लोक शोभा डिजिटल न्यूज़ चैनल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर चैनल के संचालक निरमण्ड निवासी राजनैतिज्ञ यूपेंद्र कांत मिश्रा पूर्व ए०पी०एम०सी० अध्यक्ष कुल्लू एवं लाहौल स्पीति एवं पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी ने बताया कि इस चैनल का नाम उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय पंडित लोक नाथ मिश्रा व माता शोभा देवी के नाम पर रखा है। आज स्वर्गीय पंडित लोक नाथ मिश्रा की पुण्य तिथि के मौके पर इस न्यूज़ चैनल का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर उप मण्डलाधिकारी नरेश वर्मा, डीएसपी आनी चंद्र शेखर कायत, बीडीओ राजेंद्र सिंह ,नायब तहसीलदार कांशी राम , एक्सईएन बिजली बोर्ड पी ०सी० हरनोट व जल शक्ति विभाग,कांग्रेस नेता सतपाल ठाकुर,किशोरी लाल,धनी राम ठाकुर,पूर्ण ठाकुर आदि ने लोक नाथ मिश्रा के चित्र के सामने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्यामानंद ने लोक नाथ मिश्रा की जीवनी पर संक्षिप्त प्रकाश डाला । इस अवसर पर चैनल के संचालक यूपेंद्र कांत मिश्रा ने सभी अतिथियों का टोपी मफलर पहनाकर स्वागत किया तथा अपने पिता द्वारा लिखित पुस्तक "सतलुज घाटी की पृष्ठभूमि" की एक -एक प्रति सप्रेम भेंट की।
इस चैनल में हिमाचल लोकमत न्यूज़ के संचालक संजीव आर्यन बतौर चीफ़ रिपोर्टर तथा अनिल आर्या चीफ़ एडिटर के रूप मे अपनी सेवाएं देंगे।
0 Comments