बैंक के लॉकर में रखा महिला का लाखों का सोना गायब ,महिला ने दर्ज करवाई शिकायत।

 


जिला मुख्यालय सोलन के एक सरकारी बैंक के लॉकर से महिला के लाखों रुपये के सोने व् चांदी आभूषण गायब हो गए हैं। इसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने ब्यान दर्ज करवाया है  कि उसने  पंजाब नैशनल बैंक शाखा माल रोड सोलन में करीब 35 साल पहले अपने गहने रखने के लिए लॉकर लिया था तथा अपने  सोने व चांदी के कीमती गहने जिसमे सिर में पहनने का टिक्का 01 ,नाक की नथ 01 , शीशफूल -01 , गले का हार 01 , कान के सैट 01 जोडी , 04 सोने के कडे (गोखरू ) और माता जी के चांदी का मुकुट 01 , अंगूठियों के नग 04 , चांदी की अंगूठियां  02  रखी थी  । जिन्हें समय समय पर बैंक में जाकर चैक करती थी । 25.06.2024  को महिला ने   बैंक में जाकर लॉकर को चैक किया था तो उस समय उसके  सारे गहने लॉकर में थे । लेकिन दिनांक 04 जनवरी 2025 को दोपहर के समय जब वह पंजाब नैशनल बैंक मालरोड़ में गई और वंहा पर मौजुद बैंक मैनेजर को कहा कि लॉकर में जाना है तथा कुछ सामान निकालना है । इस दौरान  उनके साथ असिस्टैंट मैनेजर भी आया ।  जिसनें कहा  कि लॉक खुला है । चैक करने पर इसने पाया कि लॉकर में लगा हुआ ताला खुला था तथा सामान गायब  था  । एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu