देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने की। उन्होंने मंडी के सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस तथा स्काऊट एंड गाइड्स की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत किए गए आकर्षक मार्च पास्ट को सलामी दी। शांडिल ने इंदिरा मार्केट परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और गांधी चौक में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी।
0 Comments