वर्ष भर से बने बनाए भवनों का उद्धाटन नहीं कर पा रही प्रदेश सरकार : सुरेंद्र शौरी

 


जनता की मांगों व समस्याओं को लेकर बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी लगातार कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते आ रहे हैं । बंजार विकास खंड के अंतर्गत थाटीबीड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बने  बनाए भवन का बीते एक वर्ष से उद्धाटन न करने पर शनिवार को विधायक सुरेंद्र शौरी द्वारा नव निर्मित PHC भवन के समक्ष स्थानीय जनता के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया गया व भवन का सांकेतिक उद्घाटन भी विधायक द्वारा किया गया। इस तरह का यह उद्घाटन कर स्थानीय विधायक ने सरकार के इस व्यवस्था परिवर्तन पर कड़ा प्रहार किया है। विधायक शौरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि थाटीबीड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन को बनकर एक वर्ष से भी अधिक का समय हो चुका है, परंतु फिर भी सरकार इस भवन का उद्घाटन करने को तैयार नहीं है। स्थानीय जनता असुविधा झेलने को मजबूर है और वर्तमान सरकार नई योजनाएं तो दूर पुराने बने बनाए भवनों का भी उद्घाटन करने से कतरा रही है।

बंजार बस अड्डा के साथ तैयार हो चुकी पार्किंग का भी यह सरकार उद्घाटन नहीं कर पा रही है। सरकार के स्थानीय नुमाइंदे इन उदघाटनों के लिए मुख्यमंत्री व मंत्रियों की राह देख रहे हैं और माननीय मुख्यमंत्री दो वर्षों से बंजार के लिए समय ही नहीं दे पा रहे हैं। विधायक शौरी ने साथ ही कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता का पता इसी बात से लग जाता है कि बंजार घाटी के अंतर्गत इतना भीषण अग्निकांड होने के बाबजूद अभी तक वे बंजार के लिए समय नहीं दे पा रहे हैं। जनता की मांग व  समस्याओं को देखते हुए इन नवनिर्मित भवनों का सांकेतिक उद्घाटन कर सरकार का इस ओर ध्यान खींचने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा है कि उम्मीद  है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बंजार की भी सुध लेंगे। 


Post a Comment

0 Comments

Close Menu