26 जनवरी को उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक तैयारियों एवं कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारण के लिए एसडीएम कार्यालय पधर के सभागार में आज कार्यवाहक एसडीएम व तहसीलदार पधर डॉ० भावना वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
हर वर्ष की भांति उपमंडल स्तर का गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पधर स्कूल में मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि एसडीएम पधर द्वारा 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा व पुलिस, एनसीसी ,एनएसएस कैडेट्स की परेड की सलामी दी जाएगी। इसके बाद स्कूली छात्रों ,कॉलेज छात्रों ,महिला मंडल व आंगनवाड़ी वर्कर के द्वारा देशभक्ति पर रंगारंग कार्यक्रम तथा पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों, समाज के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों पर विभूतियों तथा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल बच्चों के अलावा ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने खेल व पढ़ाई में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
एसडीएम ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित जिम्मेवारियों के बारे में बताया व कार्यक्रम से संबंधित तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में खंड विकास अधिकारी द्रंग विनय चौहान,थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर, सहायक अभियंता विद्युत विभाग नितिन चंदेल और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण ,स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 Comments