अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * SP देहात की अगुवाई में कलियर क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च। * आमजन का जग...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* SP देहात की अगुवाई में कलियर क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च।
* आमजन का जगाया भरोसा, भयमुक्त मतदान का दिया संदेश।
* आपराधिक तत्वों को चेतावनी, गलत हरकत की तो जाएंगे जेल।
नगर निकाय चुनाव 2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आज SP देहात शेखर चंद्र सुयाल की अगुवाई में थाना कलियर क्षेत्रान्तर्गत नगर पंचायत पिरान कलियर व नगर पंचायत इमली खेड़ा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।
थाना कलियर पुलिस एवं पीएसी द्वारा कलियर क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथ से होते हुए महमूदपुर जमाई खेड़ा कलियर एवं वेडपुर मुकरपुर, इमली खेड़ा के सभी पोलिंग स्टेशनों के आसपास फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को सुरक्षित एवं स्वैच्छिक मतदान का संदेश हुए आपराधिक तत्वों को कोई भी गलत हरकत होने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही के संबंध में चेताया गया।
No comments