बिनवा खड्ड में भराडपट्ट के जेसीबी ऑपरेटर का शव बरामद हुआ।

 

लडभड़ोल क्षेत्र के भ्रां पुल के निकट बिनवा खड्ड में रविवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान लडभड़ोल के भराडपट्ट निवासी 34 वर्षीय विजय कुमार पुत्र अर्जुन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, विजय कुमार जेसीबी ऑपरेटर था और शनिवार को घर लौटते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह खड्ड में गिर गया।


मृतक के भाई लक्की ने बताया कि विजय के घर नहीं लौटने पर उन्होंने रातभर उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। रविवार सुबह उसका शव बिनवा खड्ड में पाया गया। लम्बागांव पुलिस चौकी के प्रभारी कर्म चंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पालमपुर भेजा गया है। डीएसपी पालमपुर लोकिंद्र नेगी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu