आनी के लफाली गांव में आरबीआई द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित।

 


डी0पी0 रावत।

आनी,12 फरवरी।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत लफाली के लफाली गांव में मण्डी साक्षरता एवं जन विकास समिति नामक एनजीओ एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें एनजीओ के भीम सिंह महासचिव,भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)के प्रबंधक महिंद्र ठाकुर,वित्तीय साक्षरता समन्वयक(CFL) रंजना शर्मा,अनु बौद्ध आईसीआरपी,ग्राम संगठन प्रधान किरण वाला आदि मौजूद रहे। 



जिसमें भारत सरकार द्वारा संचालित एवं वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत सूक्ष्म बीमा उत्पाद जीवन ज्योति योजना व जीवन सुरक्षा योजना के अतिरिक्त सूक्ष्म वित्त(जमा व ऋण),बैंक फ्रॉड,संबंधी जानकारी सांझा की गई।

चिट्टा तस्कर एक आत्मघाती बम:पदम प्रभाकर।

इस अवसर पर समाजसेवी पदम प्रभाकर ने नशे कुचक्र विशेषकर चिट्ठे पर अपना व्याख्यान दिया। चिट्ठा न केवल शहरों में फैला है बल्कि गांवों में भी इसकी घुसपैठ हो चुकी है। चिट्ठा तस्कर इतने शातिर है कि खाद्य पदार्थों में मिला रहे हैं। क्षेत्र में जो भी संदिग्ध या बाहरी व्यक्ति या नौजवान एकांत में मिले ,उनकी पूछताछ जरूर करें। क्षेत्र में चिट्ठे जैसी गतिविधियों का अंदेशा है। सभी माता - पिता को सचेत और सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने आगे बताया कि बाल्यावस्था और युवावस्था बहुत ही नाज़ुक है। इनमें
अपने बच्चों पर हर दिन नजर रखें । जहां पर भी शक जरूर सुचित करें ,ताकि असली तस्करों तक पहुंचा जा सके।
एकजुटता और जागरूकता की बड़ी जरूरत है। 
उन्होंने बताया कि नशा विशेषत: चिट्ठे को लेकर क्षेत्र के लोग 22- फरवरी को एकजुटता और जागरूकता रैली कर रहे हैं। आनी के हर क्षेत्र में यह अभियान होगा। मार्च के दूसरे हफ्ते में आनी बाजार में इसके खिलाफ व्यापक एकजुटता होगी।
उप प्रधान चुनीलाल ने सभी स्वयं सहायता समूहों,महिला मंडलों और युवक मंडलों ,आम जंनता को शामिल होने की अपील की है।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu