डी.पी. रावत।
आनी,21 फरवरी।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के उप मण्डल आनी में एकमात्र डिग्री कॉलेज आनी स्थित हरिपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित "वो दिन" योजना के अंतर्गत एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मासिक धर्म, एनीमिया और संतुलित भोजन के बारे में भ्रांतियों पर जानकारी बांटी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिनेश सिंह कंवर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके अतिरिक्त बाल विकास परियोजना अधिकारी इंदर सिंह गर्ग, पर्यवेक्षक चंद्रेश कुमारी एवं कल्पाना कुमारी तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के लगभग ढाई सौ छात्र-छात्राओं को मासिक धर्म एवं इनसे जुड़ी भ्रांतियां को दूर करने से संबंधित विस्तृत जानकारी व एनीमिया एवं बैलेंस डाइट के बारे में स्वास्थ्य विभाग से आई स्रोत व्यक्ति नीना शर्मा एएनएम तथा रागिनी ठाकुर सीएचओ द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई।
महाविद्यालय के छात्रों ने इन विषयों पर पोस्ट एवं स्लोगन राइटिंग के माध्यम से भी जानकारी सांझा करने का प्रयास किया।
पोस्टर मेकिंग स्लोगन राइटिंग कंपटीशन में भाग लेने वाले बच्चों तथा प्रथम द्वितीय व तृत्तीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि महोदय के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी इन विषयों पर संदेश देने का सुंदर प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में सहायक प्राचार्य नरेंद्र पाल,संगीता,निर्मल तथा अन्य प्रोफ़ेसर एवं महाविद्यालय के गैर शिक्षण कर्मचारी भी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिनेश सिंह कंवर द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के इस कार्यक्रम की सराहना की गई तथा कहा कि विभाग का यह प्रयास बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने एवं स्वच्छता के प्रति सजग रहने तथा अपना भविष्य संवारने में कारगर साबित होगा। उन्होंने विभाग से अनुरोध किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता शिविर इन छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किए जाएं।
0 Comments