डी०पी० रावत।
आनी,6 फ़रवरी।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र के अन्तर्गत आनी कस्बे में हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति खण्ड इकाई आनी एवं विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा चिट्ठा आदि नशे को रोकने के लिए एक संयुक्त बैठक आयोजित की ।
बैठक में समाज के अंदर बढ़ रही कुरीतियों जैसे चीटा, भांग, चरस, सिंथेटिक ड्रग्स, पाउडर फॉर्म ड्रग्स या दूसरे अन्य कोकीन आदि के इस्तेमाल के खिलाफ़ रणनीति बनाने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।
बैठक में हिमाचल ज्ञान विज्ञान खण्ड इकाई अध्यक्ष निरमण्ड मान ठाकुर, कोषाध्यक्ष महेश्वर ठाकुर, राज्य इकाई सदस्य गुल पाल ठाकुर, हिमाचल ज्ञान विज्ञान खण्ड इकाई सदस्य व जिला सदस्य रंजना शर्मा मौजूद रही। हाल में ही आनी क्षेत्र में चिट्ठे के ओवरडोज की वजह से एक युवक की मौत हुई। जिस वजह से हिमाचल ज्ञान विज्ञान के सभी सदस्य आहत हुए हैं, दुखी हैं। इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हो उसके लिए एनजीओ द्वारा संवेदनशीलता के साथ संवाद प्रक्रिया की गई।
हिमाचल ज्ञान विज्ञान आगामी कार्यों में वह नशे के खिलाफ आंदोलन में शासन प्रशासन से भरपूर सहयोग की अपील की है। सभी प्रतिभागियों ने शासन प्रशासन का भी भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
0 Comments