महेंद्र पालसरा।
संवाददाता सैंज।
हिमाचल किसान सभा बंजार ने किसानों की बेदखली के खिलाफ़ सैंज में धरना प्रदर्शन आयोजित किया। हिमाचल किसान सभा ने सैंज में तहसीलदार के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा। तहसील कार्यालय के बाहर जनसभा को सम्बोधित करते हुए हिमाचल किसान सभा बंजार ब्लॉक के अध्यक्ष शेर सिंह नेगी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि जो प्रदेश में किसानो की भूमि से बेदखली हो रही हैं इसे बंद करें, और इस के लिए विधानसभा में ऐसी नीति बनाई जाए कि जिस से लघु किसान एवं भूमिहीन किसानो को पांच बीघा भूमि दी जाये।
जिस से गरीब किसान खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। सभा को राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड नारायण चौहान ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि वन संरक्षण अधिनियम 1980 को संशोधित करने की जरूरत हैं। जिससे किसानो को इस का फायदा मिल सकता हैं। सचिव मोती राम कटबाल ने कहा सभी गरीब दलित भूमिहीन किसानो को अपने हको को लेकर लामबंद हो कर संघर्षो की राह अख्तियार करना पड़ेगा और मार्च माह में राजधानी शिमला की ओर कूच करके विधानसभा का घेराव कर के किसानो के पक्ष में नीति बनाने को मजबूर करने की जरूरत हैं।
0 Comments