हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड में पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में 16.70 लाख रुपए के घोटाले के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में बैंक के मुख्य प्रबंधक कपिल मट्टा ने पुलिस में शिकायत प्रस्तुत की है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, अमित 6 मई 2023 से 6 फरवरी 2024 तक बैंक के प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे। इस अवधि में छाया दत्त को 58 लाख रुपए का केसीसी ऋण प्रदान किया गया।
छाया दत्त, जो सिरकोटी निरमंड की निवासी हैं, ने 16 मई 2024 को मुख्य प्रबंधक को शिकायत भेजी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने केवल 38 लाख रुपए की निकासी की है और शेष राशि उनके द्वारा नहीं निकाली गई है।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि अमित ने खाते में अनधिकृत लेन-देन किया। इसके बाद रतन दास को 20 लाख रुपए का केसीसी ऋण स्वीकृत किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके खाते से 6.70 लाख रुपए की राशि उनकी अनुमति के बिना निकाली गई।
हरिंदर चौहान द्वारा की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि गैर उधार धोखाधड़ी की राशि 16.70 लाख रुपए है। इस धोखाधड़ी में छाया दत्त के खाते से 10 लाख रुपए और रतन दास के खाते से 6.70 लाख रुपए की राशि शामिल है। मुख्य प्रबंधक ने इस संबंध में पुलिस को जांच रिपोर्ट भी सौंप दी है।
कुल्लू के एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सभी संबंधित दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है और बैंक में जाकर पूछताछ तथा जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
0 Comments