एसएसपी नैनीताल पुलिस का नशे पर लगातार वार।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/नैनीताल :
एसएसपी नैनीताल पुलिस की देखरेख में नैनीताल पुलिस द्वारा नशे पर लगातार वार करते हुए,,,

* लालकुआं पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।
अभियुक्त अरमान पुत्र उस्मान अली निवासी केयर ऑफ नैन सिंह नेगी निवासी घोड़ानाला बिन्दुखत्ता लालकुआं उम्र-19 वर्ष को डार्बी ग्राउण्ड टांडा जंगल लालकुआं के पास से 49 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया।

* कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 01 नशे के तस्कर को 06.11 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।
जीतपुर नेगी जंगल गोरा पड़ाव वाई पास रोड के पास एक व्यक्ति हिमांशु आर्या उम्र 23 वर्ष पुत्र श्री हरीश राम निवासी पंचायत घर रामपुर रोड हल्द्वानी जिला नैनीताल को 06.11 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

* बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार।
पुलिस टीम द्वारा अभि० मौ० फरमान पुत्र मौहम्मद सलीम निवासी वार्ड न0 24 गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 24 वर्ष को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुऐ वहद् प्लेट फार्म न0 02 रेलवे स्टेशन हल्द्वानी थाना बनभुलपुरा जनपद नैनीताल से 14.08 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।



Post a Comment

0 Comments

Close Menu