डी० पी० रावत।
निरमण्ड,10 मार्च।
दन्याल मिलनसार व्यक्तिव के स्वामी एवं के ज़िला कुल्लू के अन्तर्गत विकास खण्ड निरमण्ड के तहत ग्राम पंचायत निशानी के सुनैर गाँव के निवासी हैं। वर्तमान समय में वे निरमण्ड कस्बे में कई वर्षों से अपना व्यवसाय चला रहे हैं। वे पूर्व में व्यापार मण्डल निरमण्ड के महासचिव भी रह चुके हैं। सनद रहे कि इनके स्वर्गीय पिता निरमण्ड कस्बे में राम फोटो स्टूडियो के नाम से अपने जमाने में एक मशहूर फोटोग्राफर थे। आज भी इनके बड़े भाई कृष्ण दन्याल निरमण्ड कस्बे में राम फोटो स्टूडियो के नाम से अपने पिता द्वारा स्थापित दुकान चलाते हैं।
0 Comments