मुंगेर में याद किये गये शहीद आजाद।


 (जमालपुर से प्रणय मिश्रा की रपट)

देश की आजादी के लिए संघर्ष करते हुए जिन वीर क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था उसमें एक नाम शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के नाम को भुलाया नहीं जा सकता है।इस महान व्यक्तित्व की 94 वीं शहादत दिवस पर जिला के आजाद चौक पर उन्हें काफी शिद्दत से याद किया गया।एआईडीवाईओ,एआईडीएसओ तथा एआईआरफोरम ने एकबद्ध होकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण किया।मौके पर रबिन्द्र मंडल फराह शकेब,मनीष कुमार,पंकज प्रीतम,देवानन्द मण्डल आदि ने आजाद के विचार व आदर्श को आम आदमी तक पहुँचाने की बात कही।फराह शाकेब ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि प्रणय मिश्रा ने संचालन किया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu