देश भर के बेरोज़गार युवाओं के लिए कॉल सैंटर/बीपीओ जॉब के कई मौके उपलब्ध करवाएगा न्यू ऐरा विज़न ट्रस्ट: डी० पी० रावत अध्यक्ष।


 _कॉल सैंटर एग्जिक्यूटिव्स वर्क फ्रॉम होम की भर्ती (चरण1) के लिए आवेदन 25 से 29 मार्च के मध्य और ऑनलाइन इंटरव्यू 31मार्च को होंगे।_ 


हिमाचल प्रदेश में महिला सशक्तिकरण,कौशल विकास प्रशिक्षण और सामाजिक कल्याण के लिए समर्पित गैर सरकारी गैर लाभकारी संगठन (NGO/NPO)न्यू ऐरा विज़न ट्रस्ट (पंजीकृत: इण्डियन ट्रस्ट एक्ट 1882)ने आजीविका परियोजना के तहत देश में बेरोजगार युवाओं को रोज़गार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से हाल में ही इनबॉन्ड(इनकमिंग कॉलिंग) और आउटबॉन्ड(आउट गोइंग कलिंग) की सेवाएं प्रदान करने वाली  एक नामी डोमेस्टिक बीपीओ(Business Processing Outsourcing)/कॉल सैंटर (Call Centre) कम्पनी के साथ करार किया है। संगठन के अध्यक्ष डी०पी० रावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 

उक्त करार नामे के अनुसार देशभर के बेरोज़गार सैकड़ों युवाओं को वित्तवर्ष 2025 एवं 2026 में चरणबद्ध ढंग से रोज़गार के कई मौके मिलेंगे। उन्होंने कहा है कि इस कॉल सैंटर एग्जिक्यूटिव्स की नौकरी पाने के लिए पहले कम्पनी द्वारा पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों का ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कम्पनी द्वारा चार सप्ताह का *ऑनलाइन भर्ती पूर्व प्रशिक्षण*(Pre Recruitment Training)दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद मूल्यांकन प्रक्रिया पूर्ण करने पर सफ़ल अभ्यर्थियों को उक्त संगठन की इकाई *न्यू ऐरा विज़न लाइवलीहुड कॉलेज* से प्रमाण पत्र ज़ारी किया जाएगा। तत्पश्चात सफ़ल अभ्यर्थियों को कॉल सैंटर एग्जीक्यूटिव वर्क फ्रॉम होम की नौकरी पर नियुक्ति दी जाएगी। प्रत्येक कर्मचारी को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े छ: बजे के मध्य हिन्दी भाषा में कॉलिंग कार्य करना होगा और जिसके लिए उन्हें कम्पनी की ओर से प्रतिमाह दस हज़ार रूपये से पन्द्रह हज़ार रूपये का वेतन दिया जाएगा। इस  करार नामे के तहत उनकी नियुक्ति तीन वर्षों के लिए होगी जो बाद में करार के नवीनीकरण के बाद आगे बढ़ाई जा सकती है या किसी दूसरी कम्पनी के साथ करार किया जा सकता है।

 इच्छुक और योग्य व्यक्तियों के पास हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन के साथ लैपटॉप कम्प्यूटर या डेस्कटॉप कंप्यूटर और हेडफोन होना अनिवार्य होगा। डेस्कटॉप कंप्यूटर के मामले में छ: घंटे पावर बैकअप (इन्वर्टर एवं बैटरी) होनी चाहिए। साथ ही साथ अभ्यर्थी कम से कम दसवीं  कक्षा उत्तीर्ण और संचार कौशल कला में निपुण और बेसिक कंप्यूटर एवं इंटरनेट संचालन में साक्षर होना चाहिए। 

उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में सफ़ल होने के बाद प्रशिक्षण शुल्क 15,000रूपये और प्रशिक्षण पूर्ण करने पर 25,000 रूपये बतौर सिक्योरिटी अमाउंट (Refundable)प्रत्येक अभ्यर्थी को ट्रस्ट के बैंक खाते (Beneficiary Name: New Era Vision Trust,Bank Name: State Bank of India,IFSC: SBIN0015280,A/c No.41073070284) में 

जमा करनी होगी।इस बारे नवीनतम जानकारी के यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा कि कॉल सैंटर एग्जिक्यूटिव्स वर्क फ्रॉम होम की   भर्ती(चरण 1) के लिए  आवेदक को सिर्फ़ जीवन वृतांत (Resume/Bio Data/ CV) 25 मार्च से 29 मार्च तक ई० मेल ho.nev.trust@gmail.com करना होगा। इस पद के लिए  ऑनलाइन साक्षात्कार  31 मार्च को आयोजित किए जाएंगे।

ताज़ातारीन जानकारी के लिए ट्रस्ट की वेबसाइट www.nevtrust.online का अवलोकन करें।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu