समाजसेवी तिलक शर्मा ने एकल विद्यालय खोबड़ा के वार्षिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल।



डी० पी० रावत।

आनी,23 मार्च।



हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के तहत आनी कस्बे के एकल विद्यालय खोबड़ा वार्ड में वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शमेशा गांव निवासी तिलक शर्मा समाजसेवी एवं पूर्व बीजेपी बूथाध्यक्ष शमेशा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

अंचल आनी संच खानाग की संच प्रमुख


डिंपल शर्मा और आचार्य ममता शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। 

 इस कार्यक्रम में शिक्षक वर्ग व शिक्षार्थी वर्ग ने नशा निवारण पर तथा संस्था के उद्देशों के अनुरूप कई संयुक्त गतिविधियों का आयोजन किया गया।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu