हिमाचल प्रदेश के ज़िला लाहौल और स्पीति के मुद गांव के लोग निचला नलका वाले पानी बनाने के लिए जल स्रोत तक गए हुए थे। वहां पर गांववासियों के पानी की 4 चार टंकियां रखी हुई थी। ये चारों टंकियां ग्लेशियर में दब गई। ,काफी मेहनत करने पर पानी नया चश्मा मिला ।
इस बीच गांव वासियों के साथ बहुत बड़ा दुर्घटना हुई। दो गांववासी अचानक ग्लेशियर आने से नीचे दब गए। 10 से 15 मिनट तक गांव वासियों ने उनको ढूढ़ने में लगे थे। ग्रामीणों की हिम्मत और मेहनत ने
दोनों सुरक्षित निकला।छेवांग नम्बरदार गांव मुद ने बताया कि भगवान जी का आशीर्वाद हमेशा हम सब पर बना रहें अंत में पानी भी हमारे निकला नलकी तक पहुंच गया आज का दिन हमारे लिए बड़ा जोखिम भरा दिन था।
0 Comments