डी० पी० रावत।
निरमण्ड,26 मार्च।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के सुदूर विकास खण्ड निरमण्ड के तहत ग्राम पंचायत बाहवा के अंतर्गत गांव शटलधार में पाण्डव युवक मण्डल गुरू द्रोण (शटलधार) द्वारा ग्राम स्तरीय 15वीं क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 20206 के तहत पंजीकृत गैर सरकारी,गैर लाभकारी संगठन (NGO) "आदि शक्ति फाउंडेशन" के अध्यक्ष ने बतौर मुख्यातिथि व समाजसेवी हंसराज ने बतौर वशिष्ठ अतिथि शिरकत की।
इस मौके पर मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी को चिट्ठा आदि भयानक एवं जानलेवा नशे से बचाने में समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है।
प्राप्त सूचना के अनुसार इस खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्र की दस टीमें भाग ले रही हैं और यह प्रतियोगिता आगामी 12 दिनों तक ज़ारी रहेगी। इस पूरी प्रतियोगिता का सजीव प्रसारण" हिमाचली छोकरा" फेसबुक पेज पर किया जा रहा है।
0 Comments