➡️आनी में 1996 बच्चे, 208 गर्भवती महिलाएं और 265 धात्री महिलाएं को मिल रहा है पोषाहार का लाभ।
➡️आईसीडीएस सेवाओं की समीक्षा के दौरान महिला और बाल विकास विभाग ने प्रस्तुत किया लेखा जोखा।
डी०पी० रावत।
आनी, 28 मार्च
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी में बाल विकास परियोजना अधिकारी के तहत 1996 बच्चों, 208 गर्भवती महिलाएं और 265 धात्री महिलाओं को पोषाहार कार्यक्रम के अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है। इसके तहत 6 माह से लेकर 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं को पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अंतर्गत लाभ पहुंचाया जा रहा है। खंड स्तरीय अनुश्रवण समिति (परियोजना आनी) की बैठक के दौरान यह तथ्य समिति के अध्यक्ष एसडीएम आनी नरेश वर्मा के समक्ष पेश किए गए।
उन्होंने बैठक की अध्यक्षता भी की।
एसडीएम नरेश वर्मा ने बैठक में उपस्थित विभिन्न संबंधित अधिकारियों को महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं को प्रभावी तरीके से पात्रों तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर प्रभावी कदम उठाने पर भी बल दिया।
इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी इंद्र सिंह गर्ग ने विस्तार से विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को बैठक में जानकारी प्रदान की। साथ ही विभागीय कार्यों की प्रगति का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि समेकित बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत अनौपचारिक पूर्वशाला शिक्षा, पूरक पोषाहार, प्रतिरक्षण, स्वास्थ्य जांच, संदर्भ सेवा (चिकित्सा परामर्श) और स्वास्थ्य एवं पोषाहार शिक्षा शामिल है।
बैठक में जानकारी प्रदान की गई कि आनी खंड के अंतर्गत संचालित 176 आंगनबाड़ी केंद्रो में खाद्यान्न नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। बीते दो सालों में बेटी है अनमोल योजना के तहत 4,95,600 की एफडीआर पात्र बेटियों के नाम पर विभाग द्वारा जमा की गई हैं।
वर्तमान सरकार ने शगुन योजना में 45 बेटियों को 31-31 हजार और 7 मामलों में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51-51 हजार रुपए पात्र बेटियों को वितरित किए गए हैं।
बैठक में जानकारी प्रदान की गई कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में वर्तमान सरकार ने 486 महिलाओं को अभी तक 6-6 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है।
बैठक में मदर टेरेसा असहाय, मातृत संबल योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, महिला स्वरोजगार योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम-2005 और स्वयं सहायता समूह पर भी जानकारी प्रदान की गई।
आंगनबाड़ियों के संचालन से संबंधित विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए एसडीेएम ने विभिन्न निर्देश जारी किए।
इसके पश्चात बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत खंड स्तर की टास्क फोर्स बैठक एसडीएम नरेश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस योजना के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के अंतर्गत गठित उप मंडल स्तरीय समिति ने सुखाश्रय योजना प्रावधानों और इसके तहत पात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में बीडीओ आनी राजेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी इंद्र सिंह गर्ग, एसडीओ जल शक्ति पुष्पराज, तहसील कल्याण अधिकारी मंजुला शर्मा, एसएचओ पीएल जोशी, बीईईओ शांति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments