सीमित प्रत्यक्ष भर्ती कर्मचारी संगठन हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण बैठक छ: अप्रैल को शिमला में होगी: एलडी चौहान ।

 


शिमला,25 मार्च।

डी०पी० रावत।

ऑनलाइन न्यूज़ डैस्क।

 सीमित प्रत्यक्ष भर्ती कर्मचारी संगठन हिमाचल प्रदेश ( Limited Direct Recruitment Employees Association Himachal Prades) की एक महत्वपूर्ण बैठक  6 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।


यह बैठक संगठन के  हैड ऑफिस शिमला में आयोजित होना तय हुआ है ।


इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के सभी पात्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है। एसोसिएशन के  पदाधिकारियों ने सभी पात्र कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित हों।


बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें कर्मचारियों की समस्याओं और उनके हितों से संबंधित मुद्दे शामिल हैं जिनपे गहन रूप से विचार किया जाएगा।


संगठन  के पदाधिकारियों ने कहा है कि यह बैठक कर्मचारियों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए आयोजित की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu