ऊना बना कबड्डी विजेता,बिलासपुर को चार अंको से हराया।

 


अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर जिम मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में ऊना की टीम विजेता बनी। फाईनल मुकाबले ने ऊना ने बिलासपुर की 36-32 के कड़े मुकाबले में चार अंको से हराया।

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद ने विजेता व उपविजेता टीम को  25 और  21 हजार रुपये की राशि व ट्राफी प्रदान की।

पहला सेमीफाइनल मुकाबला साईं बिलासपुर और ऊना की टीम के बीच खेला गया। जिसमें ऊना ने साईं बिलासपुर को 11 अंकों से हराया। दूसरे सेमीफाईनल मुकाबले में कृष्णा एकेडमी बिलासपुर ने कुल्लू की टीम को 11 अंकों से हराया।

    कब्बड़ी प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों र्साइं बिलासपुर, आदर्श एकेडमी सुन्दरनगर, स्पोर्ट क्लब पधर, ऊना, कुल्लू, स्पोर्टस क्लब नेरचौक, कृष्णा एकेडमी बिलासपुर, हमीरपुर, हिप्र राज्य विद्युत परिषद तथा खेलो इंडिया सेंटर राजपूरा ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu